![]() | अंजू बाॅबी जाॅर्ज ने ‘धोखेबाज़ों’ से ओलंपिक मेडल पाने के लिए शुरू की मुहिम अंजू बाॅबी जाॅर्ज, आॅस्ट्रेलिया की ब्राउन थॉमसन और ब्रिटेन की जेड जॉनसन ने ओलंपिक मेडल हासिल करने की मुहिम शुरू की है जिसे 2004 एथेंस ओलंपिक में डोपिंग करने वाले खिलाड़ियों को दे दिया गया था। 2014 में लाॅन्ग जंप इवेंट में अंजू छठे स्थान पर रही थी। दिव्या साहू |