![]() | खेल मंत्रालय का खुलासा, जैशा को पानी ना मिलने के लिए कोच को ठहराया गया दोषी रियो ओलंपिक में धाविका ओपी जैशा को पानी नहीं दिए जाने की शिकायत पर खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त की गई कमेटी ने कोच निकोलई स्नेसारेव को दोषी पाया है। कमेटी ने जैशा पर आरोप लगाया कि उन्होंने भी व्यक्तिगत ड्रिंक के लिए अनुरोध नहीं किया। दिव्या साहू |