![]() | थाईलैंड ओपन में साइना नेहवाल करेंगी अगुवाई, पीवी सिंधु को आराम बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया ने गुरूवार को थाईलैंड ओपन, इंडोनेशिया ओपन और आॅस्ट्रेलिया ओपन के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। साइना नेहवाल इन तीनों टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई करेंगी जबकि पीवी सिंधु को थाईलैंड ओपन में विश्राम दिया गया है और बाकि दो इवेंट में वो टीम का हिस्सा बनेंगी। दिव्या साहू |