


IPL
रोहित शर्मा अब भी हैं आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अच्छे दोस्त
04/03/2017
रोहित शर्मा ने कहा कि वो अब भी आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अच्छे दोस्त हैं और लोगों ने बिना वजह के चीजों को काफी बढ़ा दिया। बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी के बाद विराट कोहली का वो बयान विवाद बन गया जिसमें उन्होंने आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती रखने से इंकार कर दिया।
भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया जहां भारत ने जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज में कई दूसरे मामलों ने भी सुर्खियां बटोरी जिसमें डीआरएस विवाद था और उसके बाद कोहली का आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से दोस्ती खत्म का बयान शामिल हो गया।
चोट की वजह से सीरीज से बाहर रहने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि कुछ मामलों को बेवजह उछाला गया और इससे आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ उनके व्यक्तिगत रिश्ते प्रभावित नहीं होंगे।
क्रिकट्रैकर के मुताबिक शर्मा ने कहा, ‘‘हम अब भी अच्छे दोस्त हैं। हम एक साथ वक्त बिताते हैं। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही अच्छा मुकाबला रहा। ये हम कई सालों से देख रहे हैं। इसलिए इस सीरीज में जो हुआ, उसे देखकर हैरानी नहीं हुई। जब आप दुनिया की शीर्ष टीम के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसी चीजें होती ही हैं।’’
‘‘इन दोनों टीमों के बीच हमेशा से ही कड़ी प्रतियोगिता होती आई है। जब आप एक बार मैदान में उतर जाते हैं, तो देश के लिए सब कुछ देने के लिए तत्पर हो जाते हैं। कुछ चीजों को बिना वजह के तूल दे दिया गया। खिलाड़ी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि मैदान पर क्या किया जाना चाहिए और मैदान से बाहर क्या करना है।’’
सीरीज से पहले नेथन ल्योन ने विराट कोहली को ‘सांप का सिर’ बताया था, डीआरएस विवाद के बाद विराट कोहली ने अप्रत्यक्ष तौर पर स्टीव स्मिथ को ‘धोखेबाज’ कहा, मुकाबले के दौरान स्लेजिंग और नकल उतारने के मामले भी दिखे। इन सबके बावजूद रोहित शर्मा इसे सर्वश्रेष्ठ सीरीज मानते हैं।
शर्मा ने कहा, ‘‘आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बेस्ट सीरीज थी। पहले टेस्ट से ये सीरीज जिस तरह से आगे बढ़ी, भारत ने मुकाबला हारा और फिर जबर्दस्त वापसी की, ये कमाल था। ये सीरीज किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं थी बल्कि कई खिलाड़ियों ने अलग-अलग वक्त में अच्छा प्रदर्शन करके चुनौती का सामना किया, इस वजह से मेरे लिए ये एक सर्वश्रेष्ठ सीरीज रही।’’
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
