


Getty Images
आईपीएल 2017। गुजरात लायंस चोटिल ड्वेन ब्रावो की जगह इरफान पठान को किया शामिल
04/25/2017
इरफान पठान आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं, गुजरात लायंस ने ड्वेन ब्रावो की जगह उन्हें शामिल किया है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से ये टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है और नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलने वाले पठान को उनके रिप्लेस्मेंट के तौर पर लाया जा रहा है।
गुजरात लायंस ने रविवार को 32 वर्षीय पठान से संपर्क किया और रविवार को वो बैंगलोर से टीम के साथ जुड़े। गौरतलब है कि गुरूवार को उनका मुकाबला राॅयल चैलेंजर्स टीम के साथ है। पठान ने फिलहाल काॅन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है लेकिन उन्होंने माना कि उनकी बातचीत आखिरी चरण में है।
इस खबर की पुष्टि ‘स्पोट्र्सस्टार’ से गुजरात फ्रैंचाइजी के अनाम स्रोत ने की है। अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि ब्रावो के जाने के बाद लायंस एक आॅल-राउंडर की तलाश कर रही थी और इरफान पठान इसके लिए उपयुक्त खिलाड़ी हैं।
आईपीएल 2017 में लायंस की टीम संघर्ष कर रही है और अब तक हुए सात मैचों में से दो में जीत दर्ज करके अंक तालिका में अंत से दूसरे नंबर पर है।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
