


ODI रैंकिंग में भारत पहुंचा चौथे स्थान पर
02/05/2017
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 से जीतने के बावजूद, भारत एक पायदान के नुक्सान से, ICC की ODI रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचा। नई रैंकिंग रविवार को जारी की गयी। ऑस्ट्रेलिया (119) सबसे आगे है और चैपल-हेडली सीरीज का विजेता बनने वाला न्यू जीलैंड, भारत को पीछे कर, तीसरे स्थान पर पहुंचा।
कीवी की टीम ने सीरीज में जीत हासिल कर, दो रैंकिंग अंक कमाए और 113 अंक के साथ टीम भारत (112) से एक अंक आगे हुई। फ़िलहाल, न्यू जीलैंड की टीम एक लम्बे वक़्त तक इस पायदान पर रह सकती है, क्योंकि, जून में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत कोई भी ODI नहीं खेलने वाला।
खुशकिस्मती से, ऑस्ट्रेलिया को, अपने कड़े प्रतिद्वंदी से शृंखला में हारने के बावजूद, कोई नुक्सान नहीं हुआ। लेकिन अगर, 118 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहने वाला दक्षिण अफ्रीका, बाकी के ODI में भी श्री लंका को हरा देता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने कामयाब हो जायेगा। चैंपियंस ट्रॉफी तक, ऑस्ट्रेलिया भी कोई एक दिवसीय नहीं खेलने वाला।
आने वाले वक़्त में दक्षिण अफ्रीका न्यू जीलैंड के विरुद्ध पांच मुकाबलों की ODI शृंखला खेलने वाला है।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
