


©Getty
कप्तानी से जो रूट को विराट कोहली की तरह बनने में मदद मिलेगी, माइकल वाॅगन ने कहा
02/16/2017
माइकल वाॅगन ने कहा कि जो रूट को कप्तानी देने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। उन्हें ये भी यकीन है कि कप्तानी से उन्हें प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि जो रूट के प्रदर्शन के स्तर में बेहतरी आएगी, जैसा विराट कोहली के साथ हुआ।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅगन को लगता है कि जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वो कर पाएंगे जो विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के लिए कर रहे हैं। उन्हें यकीन है कि टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी बढ़ने से रूट को बेहतरीन बल्लेबाज बनने की प्रेरणा मिलेगी। उन्हें लगता है रूट द्वारा ये जिम्मेदारी संभालने का समय इससे बेहतर नहीं हो सकता था।
वाॅगन ने डेली टेलीग्राफ काॅलम में लिखा, ‘‘जो तैयार हैं। इसे लेकर कोई सवाल नहीं हैं। मैं हैरान हो जाता हूं जब लोग कहते हैं कि वो तैयार नहीं है। उनके पास वो सभी चीज मौजूद है जो एक कप्तान के तौर पर होनी चाहिए। इसके अलावा आपको और क्या चाहिए? वो एक अच्छे इंसान है। वो हमेशा बेहतर करने की कोशिश करता है। वो कभी भी एक स्थान पर स्थिर नहीं हो जाता है।’’
कई बार कप्तानी करने की जिम्मेदारी से खिलाड़ियों को अपने व्यक्तिगत फाॅर्म के साथ समझौता करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ वाॅगन के साथ हुआ, बल्लेबाज के तौर पर उनके प्रदर्शन का स्तर नीचे गिरने लगा था।
वाॅगन ने कहा, ‘‘जो की सबसे बड़ी चुनौती होगी कि कप्तानी उनकी बल्लेबाजी को किस तरह से प्रभावित करती है। सच कहूं तो इससे मेरे प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा था... लेकिन मुझे लगता है कि वो मुझसे अलग है। वो कप्तानी के भार के बाद भी अपनी बल्लेबाजी को अलग स्तर तक ले जाएगा।’’
दो पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल अथर्टन ने भी नए कप्तान को सलाह दी है। हुसैन ने कहा, ‘‘जो को मैं दो सलाह देना चाहूंगा, ‘अपने तरीके से काम करो’, क्योंकि अगर कोई गलती होगी तो इसका दोष आप पर ही जाएगा और दूसरी चीज अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दो। ये सबसे महत्वपूर्ण बात है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड क्रिकेट प्रशंसक कहेंगे, हां, हमें इनकी कप्तानी पसंद है लेकिन हम उन्हें रन बनाते हुए भी देखना चाहते हैं।’’
अथर्टन ने कहा कि ये सच्चाई है कि टीम के साथी रूट के लिए सकारात्मक रहेंगे लेकिन वो एक ऐसे दायरे में कदम रखने जा रहे हैं जिसका अनुभव उन्हें पहले नहीं हुआ है इसलिए चुनौतियां उनका इंतजार कर रही हैं। स्काईन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘वो उसे पसंद करते हैं और उसका सम्मान करते हैं। उसका व्यक्तित्व काफी अच्छा है। लेकिन अब उसको ऐसी परीक्षाओं से गुजरना होगा जिसका अनुभव उन्हें पहले कभी नहीं हुआ है। वो अब सिर्फ जो रूट नहीं रह गया है बल्कि अब वो इंग्लैंड का कप्तान जो रूट है। इसलिए अब उसे ऐसी जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहना होगा जिसके बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा था।’’
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
