


© Getty Images
पार्ट-टाइम जियोलाॅजिस्ट ने एक आंख से खेली 119 गेंदे लेकिन रन बनाए 0
01/17/2017
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर फ्रेसर विल्सन एक हीरो की तरह उभरे, भले ही उनकी टीम ओटैगो कंट्री रविवार को हाॅक कप में साउथलैंड के खिलाफ मुकाबला हार गई। पार्ट-टाइम जियोलाॅजिस्ट ने एक आंख संक्रमित होने के बावजूद 119 गेंदे खेली और टीम को ड्राॅ की तरफ ले जाने की नाकाम कोशिश की।
जब ओटैगो कंट्री के कप्तान विल्सन बल्लेबाजी करने के लिए आए, उस वक्त टीम का स्कोर 99/7 था और आखिरी दिन का खेल खत्म होने में 30 से ज्यादा ओवर बाकी थे। 35 वर्षीय ये खिलाड़ी अपने दृढ़ प्रदर्शन के लिए पहचाने जाते हैं और इस मुकाबले में भी वो दो घंटे तक बिना कोई रन बनाए बल्लेबाज़ी करते रहे। बहरहाल, उनकी ये कोशिश उस वक्त बेकार हो गई जब टीम के दो खिलाड़ियों का विकेट गिर गया।
इस बात का खुलासा बाद में हुआ कि विल्सन एक आंख में संक्रमण के बावजूद बल्लेबाज़ी कर रहे थे और वो बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ अपने दाएं आंख से देख पा रहे थे।
‘‘मैं काॅन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करता था और वो जमीन पर गिया और जब मैंने उसे उठाया तो उसमें हलकी धूल लग गई और इस वजह से मेरी आंख में संक्रमण हो गया।’’
अगर आप सभी चीज़ें करना रोक देते हो और आपका सिर्फ एक काम गेंद को अपने सामने एक मीटर के लिए भेजना है तो ये सबसे आसान खेल बन जाता है।
फ्रेसर विल्सन
Stuff.co.nz की रिपोर्ट के मुताबिक विल्सन ने कहा, मैंने पूरा मैच एक आंख के साथ ही खेला, इसलिए मैं कुछ इस तरह खड़ा हो रहा था कि मुझे मेरी सीधी आंख से गेंद दिखाई दे सके क्योंकि मेरी सीधी आंख ही काम कर रही थी।’’
विल्सन ने अपने टिके रहने का राज़ खोलते हुए कहा, ‘‘मैं गेंद को अपने सामने सिर्फ पांच मीटर के लिए मार रहा था। दरअसल इसकी वजह से आप रन नहीं बनाते हैं।’’
‘‘दोनों खिलाड़ियों ने कुछेक बाउंड्री लगाई और फिर उन्होंने बेवकुफी वाला काम किया।’’
‘‘अगर आप सभी चीज़ें करना रोक देते हो और आपका सिर्फ एक काम गेंद को अपने सामने एक मीटर के लिए भेजना है तो ये सबसे आसान खेल बन जाता है।’’
क्वींसटाउन के जियोलाॅजिस्ट ओटैगो कंट्री के कप्तान और टीम मैनेजर दोनों हैं।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
