


© Getty Images
केन विलियमसन नंबर 3 पर खेलने वाले दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी, क्रेग मैकमिलन ने कहा
03/19/2017
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को नंबर 3 पर खेलने वाला बेहतरीन खिलाड़ी बताया। मैकमिलन ने टाॅम लेथम के खराब फाॅर्म की आलोचना की और कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में सही फैसले लेने की जरूरत है।
न्यूजीलैंड के लिए तकरीबन 200 एकदिवसीय मुकाबले खेलने वाले मैकमिलन ने कहा कि कप्तान केन विलियमसन द्वारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है।
क्रेग मैकमिलन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो.काॅम को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वो दुनिया में नंबर 3 का बेहतरीन खिलाड़ी है।’’
‘‘हकीकत ये है कि जब आप नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं तो आप एक ओपनर भी हो सकते है, मुश्किल हालात में गेंदबाज नई गेंद से लेकर आ सकते हैं। केन इस मामले में मानसिक रूप से काफी मजबूत है, वो इस क्रम का आनंद लेता है।’’
क्रेग मैकमिलन द्वारा किवी कप्तान की प्रशंसा सही भी नजर आती है। 2011 से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन ने 53.56 की औसत से रन बनाए हैं।
मौजूदा सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के बल्लबाजी कोच ने इस बारे में बात की। टीम को तीन दिनों में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। केन विलियमसन अपनी काबिलियत के अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे। बहरहाल, कोच ने टाॅम लेथम को आड़े हाथों लिया जिन्होंने पूरी सीरीज में 24 रन बनाए। मैकमिलन ने कहा कि इस युवा को अपने बेसिक पर ध्यान देने की जरूरत है।
मैकमिलन ने कहा, ‘‘टाॅम इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं लेकिन हम जानते हैं कि वो किस तरह के शानदार खिलाड़ी हैं और कई सालों तक रहे भी हैं।’’
‘‘बस उसे अपने बेसिक पर दोबारा ध्यान देने की जरूरत है। उसका एक फैसला काफी खराब था, उसने गेंद को ड्राइव किया जो पूरी तरह से ड्राइव नहीं की जा सकती थी और वो इस बात को जानता है।’’
सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला शनिवार को हेमिलटन में खेला जाएगा।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
