


© BCCI
कोहली की चोट की गंभीरता पर ब्रैड हाॅज ने उठाए सवाल
03/27/2017
ब्रैड हाॅज ने विराट कोहली की चोट को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा कि ये काफी गलत होगा अगर वो टेस्ट दल से अपना नाम वापस लेने के बाद IPL के लिए पूरी तरह से फिट हो जाते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि विरोधी टीम का कोच होने के नाते मैं चाहता हूं कोहली उन मुकाबलों में ना खेले जब उनकी टीम आरसीबी के साथ खेले।
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान बाउंड्री बचाते समय कोहली अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे और मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई। आखिरी टेस्ट मुकाबला शुरू होने से एक दिन पहले कोहली ने बयान दिया था कि वो 100 प्रतिशत फिट होने के बाद ही धर्मशाला टेस्ट का हिस्सा बनेंगे। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और भारतीय फिजियो ने उन्हें मैदान पर उतरने के लिए हरी झंडी नहीं दिखाई।
ब्रैड हाॅज ने फाॅक्स स्पोट्र्स को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के तौर पर आप यही उम्मीद कर सकते हैं कि वो गंभीर रूप से चोटिल हों।’’
‘‘क्योंकि अगर आप टेस्ट क्रिकेट में एक मुकाबला छोड़ देते हैं और अगले सप्ताह बैंगलोर का किसी विरोधी टीम से होने वाले मुकाबले के लिए तैयार हो जाते हैं तो ये बहुत गलत बात है, क्योंकि आप आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज में टेस्ट मुकाबला खेलने से पीछे हट जाते हो।’’
बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी जीतने के लिए भारत को धर्मशाला टेस्ट जीतने की जरूरत है। हाॅज ने इसके साथ ही कहा कि उम्मीद करता हूं कि आरसीबी और गुजरात लायंस के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान विराट कोहली टीम का हिस्सा ना हो।
‘‘उसे काफी पैसों का भुगतान किया जाता है, उसे वैसे भी काफी पैसे मिलते हैं इसलिए ऐसे मामले से फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में काफी संघर्ष के बाद पहुंच पाते हैं, ये सुनिश्चित करना होगा कि वो वहां तक पहुंचे और अच्छा परफाॅर्म करे क्योंकि ये दुनिया भर के लोगों के लिए अहम टूर्नामेंट है।’’
‘‘गुजरात लायंस के कोच के तौर पर मैं उम्मीद करता हूं कि जब तकरीबन दो सप्ताह बाद हम आरसीबी के साथ खेले तब वो टीम का हिस्सा ना हो।’’
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
