


कुछेक को छोड़कर आॅस्ट्रेलिया के शेष खिलाड़ियों के साथ रिश्ते अच्छे हैं, विराट कोहली ने कहा
03/30/2017
विराट कोहली ने स्पष्ट किया है कि प्रेस काॅन्फ्रेन्स में आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों पर जो उन्होंने बयान दिया उसे टुकड़ों में पेश किया गया, वो सिर्फ एक-दो खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि आरसीबी में शामिल अपने आॅस्ट्रेलियाई साथियों के साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे, जैसा वो पहले करते थे।
हाल ही में भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खत्म हुई बाॅर्डर गावस्कर ट्राफी में वो सारी खूबियां मौजूद थी जो एक टेस्ट सीरीज में होेनी चाहिए। दुर्भाग्य से ये सीरीज मैदान में और उससे बाहर खिलाड़ियों और बोर्डों के बीच में हुए विवाद के लिए याद रखा जाएगा। कोहली से पूछा गया था कि क्या वो आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से दोस्ताना व्यवहार अब भी रखेंगे, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, अब यह निश्चित रूप से बदल गया है। मुझे लगता है कि यह स्थिति पहले थी, लेकिन अब बिल्कुल भी वैसी नहीं रही। मैंने पहले टेस्ट से पहले जो बातें कहीं थीं, वह पूरी तरह से गलत साबित हुईं और आपने मुझे ऐसा कहते हुए दोबारा नहीं सुना होगा।’’
उनके इस बयान के बाद दुनियाभर में इन दोनों टीमों और खिलाड़ियों के बीच रिश्तों को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई।
लेकिन इस घटना के दो दिन बाद विराट कोहली ने ट्विटर की मदद से साफ किया कि राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी अब भी उनके दोस्त हैं।
1/2 My answer at the post match conference has been blown way out of proportion. I did not categorically say the whole Australian team but
— Virat Kohli (@imVkohli) March 30, 2017
कोहली ने आज ट्वीट करके कहा, ‘‘मैच के बाद हुई काॅन्फ्रेन्स में उनके जवाब को गलत दिशा में मोड़ा गया।’’
‘‘मैंने पूरी आॅस्ट्रेलियाई टीम के लिए नहीं बल्कि कुछेक खिलाड़ि़यों के लिए ऐसा कहा था। जिन लोगों को मैं जानता हूं उनसे मेरे अच्छे रिश्ते जारी रहेंगे और आरसीबी में मैं जिनके साथ खेलता हूं उनके साथ भी रिश्तों में कोई बदलाव नहीं आएगा।’’
2/2only a couple of individuals.I continue to be in good terms with the few guys I know & who I've played with at RCB & that doesn't change.
— Virat Kohli (@imVkohli) March 30, 2017
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
