


Getty
ब्रैड हाॅज ने अपने बयान के लिए विराट कोहली से मांगी माफी, उड़ाया था कंधे की चोट का मज़ाक
03/30/2017
ब्रैड हाॅज ने विराट कोहली से उस बयान के लिए माफी मांगी है जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान के कंधे की चोट और आईपीएल में भागीदारी को लेकर तंज़ किया था। उन्होंने कहा था कि आईपीएल में खेलने के लिए कोहली ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट नहीं खेला, इसके लिए हाॅज की चैतरफा आलोचना हो रही थी।
हाॅज ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि कोहली ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले से कंधे की चोट की वजह से बाहर रहने का फैसला किया लेकिन वो खुद को आगामी आईपीएल के लिए खुद को बचा रहे हैं।
हाॅज ने फाॅक्स स्पोट्र्स से कहा, ‘‘आप एक खिलाड़ी के तौर पर यही उम्मीद करते हैं कि उसकी चोट गंभीर हो।’’
‘‘आप टेस्ट मैच से बाहर रहते हैं और अगले सप्ताह आरसीबी बनाम दूसरी टीम के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं... आप काफी बुरे हैं अगर आप टेस्ट मैच का सामना नहीं करते हैं और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबला जीतने का प्रयास नहीं करते हैं।’’
भारतीय प्रशंसकों और खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बयान पर काफी आपत्ति जताई। गौतम गंभीर कोहली के समर्थन में आगे आए और उन्होंने इस बेतुके बयान के लिए ब्रैड हाॅज को फटकार लगाई। बहरहाल, आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस की टीम के लिए कोच की भूमिका निभाने वाले हाॅज ने ट्विटर पर माफी के लिए एक पत्र पोस्ट किया है और कहा, ‘‘मेरा उद्देश्य कभी भी किसी को दुख पहुंचाना, आलोचना करना या किसी का अपमान करना नहीं था।’’
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने माफी के लिए लिखे खत में कहा, ‘‘एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर जिसने अपने देश का नेतृत्व किया है, मैं निश्चित तौर पर समझ सकता हूं अपने देश के रंग को पहन का क्रिकेट के मैदान पर उतरने का कितना महत्व है। ये एक खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा सम्मान है।’’
— Brad Hodge (@bradhodge007) March 29, 2017
उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘इस बात को ध्यान में रखते हुए इस मौके पर मैं भारत के लोगों, क्रिकेट प्रशंसकों, भारतीय क्रिकेट टीम और खासतौर से विराट कोहली से अपने पुराने बयान के लिए माफी मांगता हूं। मेरा उद्देश्य कभी भी किसी को दुख पहुंचाना, आलोचना करना या किसी का अपमान करना नहीं था।’’
गौरतलब है कि विराट कोहली कंधे की चोट की वजह से राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शुरूआती मुकाबलों का हिससा नहीं बन पाएंगे। आईपीएल 2017 का पहला मुकाबला आरसीबी और गत वर्ष की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 5 अप्रैल को खेला जाएगा।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
