


Getty
IPL 2017। एलिमिनेटर प्रिव्यू: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
05/17/2017
आज इंडियन प्रीमियर लीग का पहला एलिमिनेटर बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलेगी।
दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट के लीग स्टेज में एक-समान प्रदर्शन दिखाते हुए आठ मुकाबले जीते हैं। लेकिन दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट के अंतिम चरण में उतार का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से उन्हें एलिमिनेटर खेलना पड़ रहा है।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबले
सनराइजर्स के खिलाफ खेले 11 मुकाबलों में से कोलकाता ने 7 में जीत दर्ज की है।
आखिरी टक्कर
उप्पल के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में डेविड वाॅर्नर के 126 रनों की पारी की मदद से हैदराबाद को 48 रनों से जीत मिली थी।
अनुमानित 11 खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वाॅर्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोईसेस हेनरिक्स, युवराज सिंह/विजय शंकर, दीपक हूडा, मोहम्मद नबी, नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स:गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), युसूफ पठान, मनीष पांडे, उमेश यादव, सुनील नारायण, क्रिस लिन, कोलिन डी ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव, अंकित राजपूत
स्थानः एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
समयः शाम 8 बजे
टीवी प्रसारणः सोनी सिक्स एचडी, सोनी सिक्स, सेट मैक्स, सोनी ईएसपीएन
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
