


BCCI
टेस्ट रैंकिंग में भारत नंबर 1 पर बरकरार
05/19/2017
गुरूवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई सालाना रिलीज में भारत अपने सफल घरेलू सत्र के बाद टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर बरकरार है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के बीच अंतर को कम करने का प्रयास किया है और वो दूसरे स्थान पर है। आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शीर्ष 5 में मौजूद हैं।
इस अपडेट में 50 प्रतिशत 2015-16 सत्र के नतीजों को शामिल किया गया। भारत ने अपने घरेलू सीजन में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और आॅस्ट्रेलिया को हराकर शीर्ष पायदान हासिल किया है।
भारत के खिलाफ मिली हार की वजह से आॅस्ट्रेलिया को आठ अंकों का नुकसान हुआ और वो किसी तरह तीसरे स्थान पर बरकरार रह पाया। इस नतीजे की वजह से इंग्लैंड 99 अंकों के साथ आॅस्ट्रेलिया से एक पायदन नीचे है।
पाकिस्तान की टीम 97 अंकों की जगह 93 अंकों के साथ छठे नंबर पर है और उनके ठीक बाद श्रीलंका की टीम मौजूद है।
ताजा टेस्ट रैंकिंग इस प्रकार हैः
1. भारत
2. दक्षिण अफ्रीका
3. आॅस्ट्रेलिया
4. इंग्लैंड
5. न्यूजीलैंड
6. पाकिस्तान
7. श्रीलंका
8. वेस्टइंडीज
9. बांग्लादेश
10. जिंबाब्वे
Did you know, Virat Kohli is the 1st ever batsman to score double centuries in four consecutive series in Tests.
For more fun stats and predictions play the newest fantasy-cum-predictions game in the market – Nostragamus. Download the game by tapping here.
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
