


अजीत अगरकर ने चुनी आॅल-टाइम आईपीएल XI
05/21/2017
अजीत अगरकर ने अपनी आॅल-टाइम आईपीएल एकादश का कप्तान विराट कोहली को चुना है। जबकि एमएस धोनी की कमी उनके दल में नजर आई। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने एबी डिविलियर्स को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर चुना। अगरकर ने टीम में गजब का संतुलन रखने का प्रयास किया है।
मौजूदा आईपीएल 2017 के साथ चले आ रहे ट्रेंड को बरकरार रखते हुए ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अब अजीत अगरकर से अपना आॅल-टाइम आईपीएल XI चुनने के लिए कहा। इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का भरपूर इस्तेमाल किया।
दूसरों की तरह, अगरकर ने भी विध्वंसक सलामी जोड़ी चुनते हुए क्रिस गेल और वीरेंदर सहवाग का नाम दिया। मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए उन्होंने सुरेश रैना, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को चुना। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में उन्होंने मंझी हुई तिकड़ी के रूप में आशीष नेहरा, हरभजन सिंह और भुवनेश्वर कुमार का चयन किया।
अगरकर की आॅल-टाइम आईपीएल XI इस प्रकार हैः
1. क्रिस गेल
2. वीरेंदर सहवाग
3. सुरेश रैना
4. विराट कोहली (कप्तान)
5. रोहित शर्मा
6. एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर)
7. लसिथ मलिंग
8. सुनील नारायण
9. भुवनेश्वर कुमार
10. हरभजन सिंह
11. आशीष नेहरा
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
