


BCCI
आईपीएल 2017। सबसे ज्यादा दूरी तय करने के मामले में केकेआर आगे, दिल्ली सबसे पीछे
05/21/2017
सात सप्ताह के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को 18,530 किमी की यात्रा करनी पड़ी, वहीं दिल्ली की टीम इस मामले में खुशकिस्मत रही और उन्हें 9,655 किमी सफर तय करना पड़ा। केकेआर एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 14000 किमी से ज्यादा का सफर तय किया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल की खराब शेड्यूलिंग का सबसे ज्यादा प्रभाव कोलकाता पर पड़ा, जिन्होंने तकरीबन 19,000 किमी का सफर तय किया। ऐसा इसलिए क्योंकि वो देश के पूर्वी इलाके की फ्रैंचाइजी है और दूसरी कोई टीम उनके आसपास नहीं है। मुंबई के करीब पुणे है तो पुजाब के पास दिल्ली और बैंगलोर के पास हैदराबाद है, कोलकाता अकेला है। इस वजह से आईपीएल के शेड्यूल के कारण उन्हें दूसरी टीमों के मुकाबले ज्यादा सफर करना पड़ा।
दूसरी टीमों से तुलना की जाए तो गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 13,178 किमी की यात्रा करनी पड़ी, इस फेहरिस्त में किंग्स 11 पंजाब और गुजरात लायंस अगली दो टीमें है जिन्होंने क्रमशः 11,936 और 11,441 किमी दूरी तय की है। अगली दो टीमें हैं मुंबई इंडियन्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर जिन्होंने क्रमशः 11,420 किमी और 11,383 किमी की यात्रा तय की है, ये सभी 11,000 की रेंज में है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स लिस्ट में ऐसी दो टीमें हैं जिन्होंने 10,000 किमी से कम की यात्रा की है। पुणे ने 9700 किमी और दिल्ली ने 9655 किमी का सफर तय किया।
पैसों की इस लीग की कसी हुई शेड्युलिंग से सिर्फ फ्रैंचाइजी और खिलाड़ी ही परेशान नहीं होते हैं। इसका नुकसान राष्ट्रीय टीम पर पड़ता है जिन्हें आईपीएल के बाद होने वाले टूर्नामेंट में अपने फाॅर्म के लिए संघर्ष करना पड़ता है। 2009 और 2010 में विश्व टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सामान्य दर्जे का खेल भी नहीं दिखा पाई थी और 2011 में तो उन्हें इंग्लैंड के हाथों 4-0 से शिकस्त मिली थी।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
