![]() | ब्रैड हाॅजः ‘‘थ्री-डी’’ जडेजा की कमी को पूरा कर पाना मुश्किल गुजरात लायंस के हेड कोच ब्रैड हाॅज ने रविन्द्र जडेजा को थ्री डाइमेनशनल खिलाड़ी बताया जिसे आईपीएल की कोई भी टीम रिप्लेस नहीं कर सकती है। बीसीसीआई ने इस आॅल-राउंडर को आईपीएल के शुरूआती दो सप्ताह में आराम करने की सलाह दी है, जिससे गुजरात लायंस को उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। दिव्या साहू |