![]() | आईपीएल 2017। गुजरात के खिलाफ श्रेयस ने अकेले दम पर दिल्ली को दिलाई जीत पिछले मुकाबले में ऋषभ पंत और संजू सैमसन की वजह से गुजरात लायंस को हार का मुंह देखना पड़ा था और इस बार ये काम श्रेयस अययर ने किया। गुजरात के 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस ने 96 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात पर 2 विकेट से जीत दर्ज की। दिव्या साहू |