![]() | पंकज आडवाणी ने जीता नेशनल 6-रेड स्नूकर का खिताब पंकज आडवाणी ने साल का अंत बेहतरीन स्तर पर रहते हुए किया। उन्होंने शुक्रवार 23 दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले में ईशप्रीत चड्ढा को हराकर नेशनल 6-रेड स्नूकर का खिताब जीता। वो क्यू स्पोर्ट फाॅर्मेट में नेशनल, कांटिनेंटल और विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। दिव्या साहू |