


जेजे लालपेखलुआ ने जीता 2016 का AIFF प्लेयर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार
12/22/2016
मोहन बगान और चेन्नयिन एफसी के फॉरवर्ड जेजे लालपेखलुआ ने क्लब और देश के फूटबाल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत हासिल किया AIFF प्लेयर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार। जेजे ने इस सत्र में, भारत, मोहन बगान और चेन्नयिन एफसी के लिए खेले गए कुल 20 मुकाबलों में 17 गोल किये हैं।
जेजे लालपेखलुआ के कार्यकाल का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ दौर है। 25 वर्षीय स्ट्राइकर ने 2016 में अपनी पहली सफलता हासिल की। वह SAFF कप जीतने वाले भारतीय टीम में शामिल थे और फाइनल में उन्होंने गोल किया था। क्लब मुकाबलों में उन्होंने मोहन बगान की टीम में शामिल होकर 2016 का फेडरेशन कप हासिल किया था। टीम के लिए उन्होंने आठ गोल किये थे।
फॉरवर्ड खिलाड़ी ने इस साल फुटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (FPAI) की तरफ से देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया जिसके बाद उन्होंने 21 दिसम्बर 2016 को आल इंडिया फूटबॉल फेडरेशन (AIFF) की तरफ से प्लेयर ऑफ़ द इयर पुरस्कार मिला।
इस सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालपेखलुआ ने कहा, "यह एक ऐसा सम्मान है जिसे हर भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हासिल करना चाहता है।"
"बहुत ही अच्छा लग रहा है और मैं अपने सभी कोचों को मुझपर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद कहना चाहूँगा। पुरस्कार आपको प्रोत्साहित करता है और अच्छा लगता है जब आपकी मेहनत को सम्मान मिलता है। मैं पुरस्कृतों की सूची में शामिल होने को लेकर बेहद प्रसन्न हूँ। पिछले सालों में जिन्हें भी AIFF प्लेयर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला है वे सभी मेरे आदर्श रहे हैं।
"मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मेरे आस पास इतने शानदार खिलाड़ी है, फिर चाहे वह मोहन बगान की टीम हो या चेन्नयिन एफसी की या फिर राष्ट्रीय टीम हो। वे अच्छे खिलाड़ियों का समूह हैं जो टीम की तरह खेलते हैं। मैं इस मौके पर अपने सभी सह-खिलाड़ियों को धन्यवाद कहना चाहूँगा। अगर उनका समर्थन न होता, तो यह पुरस्कार मुझे नहीं मिलता," चेन्नयिन एफसी के स्ट्राइकर ने कहा।
पिछले साल यह पुरस्कार लालपेखलुआ के ही क्षेत्र, उत्तर पूर्व के युगेनसन लिंगडोह को मिला था।
इस पुरस्कार के साथ लालपेखलुआ सुनील छेत्री, सईद रहीम नबी, गौरामांगी सिंह और बैचुंग भूटिया की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। यह सभी खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।
