


© Getty Images
भारत में जल्द दिख सकता है मेसी और नेमार का जलवा
11/01/2016
स्पेनिश फुटबाॅल क्लब बार्सिलोना आने वाले तीन सालों में भारत में दोस्ताना मुकाबला खेलने की योजना बना रही है ताकि वो अपने ग्लोबल ब्रैंड्स के लिए नए रास्ते तलाश कर सके। क्लब के प्रेसीडेंट जोसेप बार्टोमेयु ने ऐलान किया है कि क्लब भारत में खेलेगा ताकि दक्षिण एशिया में हम इस खेल को बढ़ावा दे सकें।
दुनिया के मशहूर फुटबाॅल क्लब में से एक बार्सिलोना के कार्यालय हांगकांग और यूनाइटेड स्टेटस में भी हैं और दुनियाभर में 20 से ज्यादा फुटबाॅल स्कूल हैं, जिसमें दिल्ली और मुंबई भी शामिल है।
द हिंन्दु को दिए साक्षात्कार में प्रेसीडेंट जोसेप बार्टोमेयु ने बताया कि उनका लक्ष्य इस खेल को भारत में बढ़ावा देना है। ‘‘दूसरे देशों में भी हम इस खेल को प्रमोट करना चाहते हैं। हम भारत के प्रशंसकों के करीब आना चाहते हैं। मैं जानता हूं कि यहां क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन यहां बार्सिलोना के प्रशंसक भी बड़ी तादाद में मौजूद हैं। हम भारत आना चाहते हैं और बार्सिलोना की तर्ज पर यहां के युवाओं को सीखाना चाहते हैं।’’
‘‘हमारा मकसद है कि हम उन्हें इतना योग्य बना सकें जिससे वो घरेलू लीग में खेल सकें। इतना ही नहीं हम युवा कोचों को भी सीखाना चाहते हैं। भारत में ज्यादा से ज्यादा बार्सिलोना फुटबाॅल स्कूल खोलने की प्रक्रिया जारी है।’’
बार्सिलोना के कोच ने आखिर में कहा ‘‘हमारा लक्ष्य अपनी प्रमुख टीम के साथ भारत का दौरा करना है। फिलहाल डेट्स नहीं है। सत्र बहुत देर से खत्म होता है और जल्दी शुरू हो जाता है। मुझे उम्मीद है कि अगले दो से तीन सालों में हम भारत का दौरा करेंगे। हमारा बोर्ड इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है।’’
