


भारतीय फुटबाॅल को आगे बढ़ाना है तो जमीनी स्तर पर करना होगा कामः बाईचुंग भूटिया
11/08/2016
बाईचुंग भूटिया ने भारतीय फुटबाॅल संस्थाओं को आगे आकर जमीनी स्तर पर काम करने का आग्रह किया है, उनके मुताबिक देश में फुटबाॅल को आगे बढ़ाने का यही एक तरीका है। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने भी माना कि फुटबाॅल इस स्थिति से अब सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
एआईएफएफ के तकनीकी कमेटी के सदस्य भूटिया एक मीटिंग का हिस्सा बने जहां उनके साथ पटेल के अलावा पूर्व खिलाड़ी आईएम विजयन, जो पाॅल अन्चेरी, ब्रुनो काॅटिन्हो शामिल रहे।
भूटिया ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘मूलभूत स्तर पर काम करके ही फुटबाॅल को बढ़ावा दिया जा सकता है।’’
भूटिया इस बात से काफी खुश हैं कि मौजूदा समय में नौजवानों को खेलने के ज्यादा मौके मिल रहे हैं। द हिंदु के मुताबिक भूटिया ने कहा, ‘‘मैं विजयन के साथ यही चर्चा कर रहा था कि राष्ट्रीय टीम में चयन से पहले हमें अंडर-16 या अंडर-19 जैसे स्तर के टूर्नामेंट खेलने का मौका ही नहीं मिला। अंडर-16 में सिर्फ मैं सुब्रतो कप खेल पाया था। आज अंडर-15 की आई-लीग में 55 टीमें हिस्सा लेती हैं।’’
‘‘आगे बढ़ने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा और एक माहौल तैयार करना होगा। सरकार को करियर की शुरूआत करने वाले नौजवानों के लिए फंड तैयार करने चाहिए, ऐसे वक्त में नहीं जब उनका चयन पहले ही राष्ट्रीय टीम में हो चुका हो।’’
भूटिया ने राज्य की संस्थाओं को भी भागीदारी बढ़ाने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘ये जरूरी है कि राज्य स्तर पर संस्थाओं की भागीदारी और बढ़े। अगर वो समय रहते अंडर-16 टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं चुनते हैं तो ये समय की बर्बादी है। मेरे समय में सिक्किम टीम के लिए गंगटोक केन्द्रित खिलाड़ियों को चुना गया था, भले ही उनके हुनर का स्तर कुछ भी हो। जब हमें अंडर-17 विश्व कप के लिए टीम का चयन करना था तब हमारे कोच ग्रामीण इलाकों तक में गए क्योंकि हमें हुनरमंद खिलाड़ी नहीं मिल रहे थे। आज अंडर-17 टीम के ज्यादातर खिलाड़ी टेलेंट हंट के जरिए चुने गए हैं।
भूटिया की बात का समर्थन करते हुए पटेल ने कहा कि ‘‘भारतीय फुटबाॅल का विकास करने के लिए निवेश की जरूरत है और ये परिस्थिति काफी प्रतिकुल है। लेकिन भारतीय फुटबाॅल बदलाव की सही दिशा में बढ़ रहा है। ये विश्व स्तरीय नहीं है लेकिन सही दिशा में है।’’
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
