


© Getty Images
मैं बार्सिलोना के लिए कभी नहीं खेलूंगा: कैसेमिरो
10/12/2016
ब्राजील और रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर कैसेमिरो ने यह घोषणा की है कि वे प्रतिद्वंद्वी टीम बार्सिलोना के लिए कभी नहीं खेलेंगे क्योंकि उनकी टीम ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सर्जियो बसकेट्स की भी तारीफ की, जो बार्सिलोना की ओर से मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं।
कार्लो एंचलोटी के टीम मैनेजर काल में 2014 में एफसी पोर्टो को उधार दिये जाने और रफा बेनिटेज के रियाल मैड्रिड में वापसी के बाद किनारा कर दिये जाने के बावजूद कैसेमिरो को विश्वास है कि जिनेदीन जिदाने की टीम में उनका अहम योगदान रहेगा।
साओ पाउलो से मैड्रिड की बी टीम रियाल मैड्रिड कैशिला में जुड़ने के बाद ब्राजील के इस खिलाड़ी ने रियाल मैड्रिड को हमेशा अपने दिल के करीब पाया है।
कैसेमिरो ने स्पेन के एक चैनल ओंदा केरा को एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘रियाल मैड्रिड मेरे लिए मेरी उम्मीदों से भी ज्यादा है। मैं सुबह उठकर वाल्देबेबस (मैड्रिड का ट्रेनिंग सेंटर) जाना पसंद करता हूं। मुझे खिलाड़ियों के साथ रहना, उनसे बातें करना, मजाक करना, खेलना और सीखना पसंद है। मैं हर दिन फुटबॉल को जीने की कोशिश करता हूं। आज मैड्रिड मेरी जिंदगी है।’
बार्सिलोना की ओर से खेलने के बारे में पूछने पर कैसेमिरो ने कहा कि मैं बार्सिलोना की ओर से कभी नहीं खेलूंगा क्योंकि मैं रियाल मैड्रिड का सर्पोटर हूं।
2015 में गोल्डन बॉल (बैलून द' ओर) के लिए शॉर्ट लिस्टेड होनेवाले कैशेमिरो ने हमवतन नेयमार के बारे में कहा कि वे इस सम्मान से चूक गये। लेकिन उनमें अभी काफी फुटबॉल बाकी है। उन्होंने क्रिटियानो रोनाल्डो की तारीफ करते हुए कहा कि रोनाल्डो ने अपने 10 साल के कैरियर में जो कुछ फुटबॉल को दिया है वह जिंदगी भर याद किया जायेगा। नेयमार के पास अभी बहुत कुछ पाने का मौका है। हालांकि, इस बार रोनाल्डो को ही गोल्डन बॉल मिलेगा।
पूर्व पोर्टो खिलाड़ी ने बार्सिलोना के मिडफील्डर सर्जियो बसकेट्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘वे शानदार खिलाड़ी हैं। गेंद के ऊपर उनकी पकड़ और संतुलन लाजवाब है। मेरे पोजिशन पर खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों में बसकेट्स के अलावा अलकांतारा थियागो, गाबी, जाबी अलोंसो भी शामिल हैं।’
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
