


© Getty Images
चेल्सी के खिलाफ गोल करने पर बच्चों की तरह जश्न नहीं मनाऊंगा: मौरिन्हो
10/22/2016
जोसे मौरिन्हो ने कहा है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के चेल्सी के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी वे बच्चों की तरह जश्न नहीं मनायेंगे। स्टैमफोर्ड ब्रिज में रविवार मैच होनेवाला मैच टीम के साथ जुड़ने के बाद इस मैदान पर पहला मैच है। वे यहां 2010 में इंटर मिलान टीम के मैनेजर बन कर आये थे।
मौरिन्हो को ओल्ड ट्रैफोर्ड में 2004 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ पोट्रो के विजयदायी गोल के बाद मैदान में भागते हुए जश्न मनाते देखा गया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है।
मौरिन्हों ने मैच से पूर्व हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘वक्त के साथ लोग अपनी भवनाओं पर काबू करना सीख लेते हैं और मैंने भी वही किया है। अगर मेरी टीम गोल करती है, तो मैं बच्चों की तरह उछलूंगा? नहीं! अगर फैंस मेरे खिलाफ हूट करें तो मैं गुस्सा दिखाऊं? नहीं ऐसा भी नहीं होगा।’
मौरिन्हो स्टैमफोर्ड ब्रिज मैदान पर इससे पहले सिर्फ एक बार टीम मैनेजर के रूप में आये थे। तब उनकी टीम इंटर मिलान ने सैमुअल इटो के एकमात्र गोल की मदद से 1-0 से जीती थी। वे दिसंबर में चेल्सी टीम से नाता तोड़ने के बाद पहली बार लंदन आये हैं। हालांकि, उन्होंने चेल्सी के बारे में कोई भी नकारात्मक बात नहीं की, जिसने उन्हें इंगलिश फुटबॉल में पहला मौका दिया।
53 साल के मौरिन्हो ने कहा कि कुछ लोग अपनी पूर्व टीम से अलग होते ही उसके बारे में नकारात्मक बातें करने लगते हैं, पर मैं ऐसा नहीं कर सकता। चेल्सी टीम के साथ मेरी कई मिठी यादें जुड़ी हैं और मैं उसे अपने साथ संजोये रखना चाहता हूं।
चेल्सी टीम के मैनेजर रोमन अबरामोविक ने मौरिन्हो के दो बार अपनी टीम का मैनेजर बनाया और मोरिन्हो ने दोनों बार उन्हें खिताब से नवाजा। हालांकि, फिर भी उन्हें दोनों बार टीम से निकाल दिया गया।
मौरिन्हो ने रोमन के बारे में कहा कि उनके बीच मैनेजर और मालिक का रिश्ता था। हम एक-दूसरे का सम्मान करते थे, पर हमारे बीच दोस्ताना रवैया कभी भी नहीं रहा।
मौरिन्हो ने मैच से पूर्व कहा कि 90 मिनट के लिए हम एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी होंगे। इस 90 मिनट तक हम या वे हमे पसंद नहीं करेंगे क्योंकि हम एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे होंगे।
चेल्सी के टीम मैनेजर एंटोनियो कोंटे ने कहा कि पूर्व टीम मैनेजर का यहां जोरदार स्वागत किया जायेगा। मेरे मन में उनके लिए काफी इज्जत है। उन्होंने तीन चैंपियनशिप जिताये हैं और उन्होंने टीम की सफलता में अभिन्न भूमिका निभायी है। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों, कोच और क्लब को ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
