


© Getty Images
ISL | ऐथलेटिको डे कोलकाता ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-1 से हराया
10/28/2016
ऐथलेटिको डे कोलकाता ने वापसी करते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को शुक्रवार को गौहाटी के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में हुए इंडियन सुपर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हरा कर तालिका में शीर्ष पर पहुँच गया। हेल्डर पोस्तीगा ने दूसरे हाफ में आकर कोलकाता को बराबरी दिलाते हुए खेल की दिशा ही बदल दी।
ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नॉर्थईस्ट अंक तालिका में शीर्ष पर बना रहेगा जब एमिलिआनो अलफारो ने मेज़बान टीम को पहले हाफ में बढ़ता दिला दी। परन्तु ऐथलेटिको डे कोलकाता ने दूसरे सत्र में उनके बड़े खिलाड़ियों हेल्डर पोस्तीगा और युआन बेलेनकोसो के गोल से मुकाबले में वापसी की।
इस जीत के साथ ऐथलेटिको डे कोलकाता पहले लेग की समाप्ति पर 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुँच गया है जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को पिछले दो घरेलू मैचों में हारे के बाद 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
दोनो ही टीमों ने अपने लाइन-अप से प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया। जहाँ नॉर्थईस्ट ने चोट के कारण रोमारिक और निकोलस वेलेज़ को बाहर रखा वहीँ मेहमान टीम ने इऐन ह्युम को बेंच पर रख कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। स्टार खिलाड़ी हेल्डर पोस्तीगा ने टीम अपनी वापसी की परन्तु प्रारंभिक 11 खिलाडियों में जगह नहीं बना पाए।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने अच्छी शुरुआत की और वो पांचवें मिनट में ही बढ़त बनाने का करीब आ गए थे जा अर्नब मोंडल और गोलकीपर देबजीत मजुमदार उलझन में फस गए परन्तु अलफारो उसका फायदा नहीं उठा पाए।
अलफारो लगातार अपनी गति के करा विरोधियों के लिए लगातार खतरा बने हुए थे। उन्होंने पालटी लेने का प्रयास किया जब वो गोलकीपर से टकरा गए परंती रेफेरी ने खेल जारी रखने का निर्देश दिया।
परन्तु उरुग्वे के इस खिलाड़ी को स्कोरकार्ड पर आम लिखवाने से वंचित नहीं रखा जा सका जब उन्होंने 39वें मिनट में उन्होंने गोलकर कर स्कोर नॉर्थईस्ट के पक्ष में 1-0 कर दिया। यह एक बढ़िया सम्मिलित प्रयास था जो थ्रो-इन से प्रारंभ हुआ। निर्मल छेत्री ने दये ओर से गेंद पर नियंत्रण किया और कत्सुमी युसा के साथ तालमेल करते हुए बहुत ही बढ़िया क्रॉस गोल के अन्दर मारा जहाँ पर अलफारो ने हैडर मारने में कोई गलती नहीं की।
दूसरे सत्र में ऐथलेटिको डे कोलकाता ने बदलाव करते हुए समीघ डौतिए के स्थान पर हेल्डर पोस्तीगा को मैदान पर उतारा। इस पुर्तगाली खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल से विरोधी खेमे में खलबली मचा दी और 63वें मिनट में गोल कर के कोलकाता को बराबरी दिला दी। लालरिन्दिका राल्टे का क्रॉस पोस्तीगा के लिए बहुत ही अच्छा था था जिस पर उन्होंने अपने समकक्ष खिलाडी नॉर्थईस्ट के डिडिएर ज़ोकोरो को छकाते हुए शानदार हैडर मार के गेंद को गोल में पहुंचा दिया।
नॉर्थईस्ट को 77वें मिनट दो खिलाड़ी बदलने पड़े जब गोलकीपर सुब्रतो पॉल चोटिल हो गए। नॉर्थईस्ट को घरेलू और विदेशी खिलाडियों का का सही संयोजन रखने के लिए दो बदलाव करने पड़े और थोड़े ही अंतराल में ऐथलेटिको डे कोलकाता ने विजयी गोल कर दिया।
82वें मिनट पोस्तीगा द्वारा दूर से लिए गए शॉट विरोधी खिलाडी से टकरा कर राल्टे के पास गया जिन्होंने गोल के नज़दीक से क्रॉस गोल के बिलकुल सामने दिया जहाँ नॉर्थईस्ट की रक्षापक्ति कही नज़र नहीं आई और बेलेनकोसो ने गेंद को आसानी से खाली गोल में डाल दिया।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
