


© Getty Images
ऐतिहासिक जीत के नौ महीने बाद लेस्टर सिटी ने क्लौडियो रेनियरी को हटाया
02/24/2017
पिछले सत्र में 5000-1 के साथ EPL ट्रॉफी को अपने नाम करने वाले लेस्टर सिटी ने, अपने इस ऐतिहासिक जीत के नौ महीने बाद क्लौडियो रेनियरी को प्रबंधक के पद से हटाया। लेस्टर इस वक़्त रेलिगेशन जोन से एक स्थान ऊपर, 17वे पायदान पर है और लीग में बने रहने के लिए जूझ रहा है।
पिछले सत्र की सफलताओं के बाद, लेस्टर इस साल काफी दिक्कतों का सामना कर रहा है और तालिका में ऊपर जाने के लिए कड़ी मशक्कत भी कर रहा है। टीम लीग में लगातार छः गेम हार गयी है और इस साल एक भी गोल करने में नाकामयाब रही है। मिलवाल जैसे सेकंड डिवीज़न टीम से हारकर एफए कप से बाहर होने के बाद, रेनियरी की अहमियत टीम में काफी कम हो गयी।
"बोर्ड को लगता है कि नेतृत्व में बदलाव होना ज़रूरी है, हालांकि यह काफी दुखद है, लेकिन ऐसा करना क्लब के हित में है," लेस्टर ने अपने बयान में कहा।
"वह निस्संदेह ही लेस्टर सिटी के सबसे सफल प्रबंधक रहे हैं।"
"हालांकि, हाल ही में हुए मुकाबलों के नतीजों से क्लब के प्रीमियर लीग में टिक पाना मुश्किल होता दिख रहा है।"
रेनियरी के प्रबंधन में खेला गाया आखिरी मुकाबला, चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ़ 16 की भिड़ंत थी, जिसमें, इंग्लिश टीम को स्पेन के सेविला से मुकाबला करना पड़ा था। 2-1 से मिली शिकस्त में लेस्टर सिर्फ एक गोल कर पाया था।
क्लौडियो रेनियरी ने लेस्टर सिटी के लिए जो किया है, उसके बाद उन्हें हटाना बेहद कठिन निर्णय है और दुखद भी
गेरी लिनेकर
"पिछले सात सालों में लिया गया यह सबसे मुश्किल फैसला है। लेकिन हमें अपना काम करना होगा और क्लब के हित के लिए हमें अपनी भावनाओं से अलग हटकर सोचना होगा, भले ही वे भावनाएं कितनी भी बड़ी क्यों न हो," लेस्टर सिटी के उपाध्यक्ष अइय्यावत श्रीवद्धनप्रभा ने कहा।
हालांकि लेस्टर के प्रशंसकों को यह निर्णय अच्छा नहीं लगा है। लेस्टर के पूर्व स्ट्राइकर गेरी लिनेकर ने इस फैसले की निंदा की है। लिनेकर ने लेस्टर के लीग जीतने पर अंडरवियर में टीवी पर लाइव जाने का शर्त रखी थी और उसे पूरा भी किया था। वहीं डियोन डबलिन ने इस फैसले को 'शॉकिंग' करार दिया है।
After all that Claudio Ranieri has done for Leicester City, to sack him now is inexplicable, unforgivable and gut-wrenchingly sad.
— Gary Lineker (@GaryLineker) February 23, 2017
REALLY!!! Are you sure @LCFC .... sacking the manager that won you the @premierleague title!! That's just shocking #Ranieri pic.twitter.com/oc0CLWfTE8
— Dion Dublin (@DionDublinsDube) February 23, 2017
रेनियरी से जुडी भावनाएं जायज़ हैं लेकिन साथ ही इस साल टीम द्वारा सामना की जाने वाली दिक्कतों पर भी ध्यान देना ज़रूरी है। आप इस निर्णय की निंदा कर सकते हैं लेकिन रेनियरी टीम को इस दौर से बाहर निकालने में सक्षम दिख नहीं रहे। वहीं, लेस्टर के लिए भी उन्हें चैंपियंस लीग के दूसरे चरण से पहले ही हटा देना सही नहीं लगता।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
