![]() | दो दशक में पहली बार फीफा रैंकिंग के शीर्ष 100 में भारत ने बनाई जगह फीफा की ताजा रैंकिंग में भारतीय फुटबाॅल टीम ने बढ़त हासिल की और 21 सालों में पहली बार वो शीर्ष 100 में पहुंच गई है। 331 अंक के साथ भारत निकारागुआ, लिथुआनिया और इस्टोनिया के साथ 100वें स्थान पर है लेकिन एशिया में वो 11वें पायदान पर आ गई है। दिव्या साहू |