फुटबॉल६ वर्ष पहले
10 सदस्यों की एटलेटिको डी कोलकाता ने बनाई फाइनल में जगह
दस सदस्यों के एटलेटिको डी कोलकाता हीरो इंडियन सुपर लीग के फाइनल में पहुंची। मंगलवार को मुंबई के मुंबई फुटबॉल अरीना में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता विजयी रहा। घरेलू मैदान में पहला मुकाबला 3-2 से जीतने वाले एटलेटिको को फाइनल तक पहुँचने के लिए टीम को एक जीत की ज़रुरत थी।
शायोनी गुप्ता