हॉकी४ वर्ष पहले
महिला एशियंस चैंपियंस ट्राॅफी। शिकस्त के बाद फाइनल में भी होगी चीन से भिडंत
सिंगापुर में चल रहे चैथे महिला एशियंस चैंपियंस ट्राॅफी में भारतीय हाॅकी टीम को अपने आखिरी लीग मुकाबले में चीन के हाथों 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत एक बार फिर चीन की टीम से ही टकराएगी।
दिव्या साहू