


© Kabaddi World Cup
अनूप कुमार : अभी सन्यास की कोई योजना नहीं है
10/18/2016
भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप कुमार ने अपने सन्यास की बातों पर यह साफ़ करते हुए कहा है कि मीडिया ने उनके बयान का गलत मतलब निकाला है और जैसा कि हर जगह बताया जा रहा है मेरा कबड्डी विश्व कप के तुरंत बाद सन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। अनूप कुमार भारतीय कबड्डी के सबसे जाने माने चेहरे हैं।
“ मैं यह साफ़ कर देना चाहूँगा कि अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी से सन्यास लेने का फिलहाल मेरा कोई इरादा नहीं है। मैंने रविवार को यह कहा था कि एक दिन सभी को सन्यास लेना है परन्तु मैं अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिया स्वस्थ हूँ , तो मैं क्यों सन्यास लूँगा?” कुमार ने कहा IANS की रिपोर्ट के अनुसार।
“ जैसा कि मैंने कहा, यहाँ पर कोई बड़ी गलतफहमी हो गयी है क्योंकि फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।,” यूमुम्बा के कप्तान ने कहा।
हरयाणा के इस खिलाडी ने कहा कि उका ध्यान अभी विश्व कप जीतने पर है।
“ मैं भविष्य के बारे में अधिक नहीं सोचता, तो इस प्रतियोगिता के सन्यास लेने का विचार मेरे दिमाग में आया ही नहीं। अभी के लिए मेरा पूरा ध्यान देश के लिए विश्व कप जीतने पर है। यह देश के युवा खिलाडियों को इस खेल में आने के लिए प्रेरित करेगा,” PKL-1 के सबसे महत्वपूर्ण खिलाडी ने कहा।
“ परंपरागत खेलों में भारत का कौशल दिखने के लिए यह एक अच्छा मंच है।”
भारत ने पहले दिन दक्षि कोरिया के हाथों हार के बाद वापसी करते हुए टी लगातार मुकाबले जीतकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुँच गए और अब उन्हें सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए बस इंग्लैंड से हारना नहीं है।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
