


© Kabaddi World Cup
वर्ल्ड कप कबड्डी: पोलैंड ने ईरान को चौंकाया, बांग्लादेश ने बनाया रिकॉर्ड
10/18/2016
पोलैंड ने वर्ल्ड कप कबड्डी में ईरान को हरा कर सभी को अचंभित कर दिया। ईरान की इस टूर्नामेंट में यह पहली हार है। यूरापीय टीम ने मजबूत मानी जा रही एशियाई टीम को 41-25 से हराया। वहीं, बांग्लादेश ने पोलैंड का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80-8 से जीत दर्ज की। यह सबसे बड़ी जीत भी है।
ग्रुप बी :
ग्रुप मैच में अब तक चार लगातार मैच जीत चुके ईरान को पोलैंड ने हार का मुंह दिखाया। यह दोनों का आखिरी ग्रुप मैच था। ईरान को हालांकि इस हार से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह पहले ही इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बना चुकी है। पर पोलैंड इस जीत से काफी राहत मिली होगी।
पहले क्वार्टर में पोलैंड 13-11 से आगे चल रहा था। पर हाफ टाइम तक पोलैंड ने अपनी आक्रमक खेल का परिचय दिया और कुल बढ़त 10 अंकों की बना ली। दूसरे हाफ में ईरान ने वापसी की बेशक कोशिश की, पर पोलैंड के कप्तान माइकल स्पिकजोको, पायोट्र पामूलक और जान बरानोविक ने 10-10 रेडिंग अंक जुटाये। इस जीत से पोलैंड की खुद पर थोड़ा गर्व करने का मौका मिले, पर ईरान अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रह सकता है। और उसका मुकाबला सेमीफाइनल में अविजित टीम दक्षिण कोरिया से हो सकता है।
ग्रुप ए :
ग्रुप ए में बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अब भी बरकरार है, पर उसे इंगलैंड की मदद की जरूरत पड़ेगी, जिसका आज भारत से मुकाबला है। भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह जीत जरूरी होगी।
बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 80-8 से हरा कर न केवल अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किय, बल्कि अंकों के अंतर के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया।
पहले 10 मिनट में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 14-0 से पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया को जब पहला अंक मिला तब तक बांग्लादेश 36-2 से बढ़त बना चुका था। दूसरे हाफ में तो ऑस्ट्रेलिया की हालत और बुरी हो गयी। बांग्लादेश की ओर से रेडर अरुदुज्जामन मुंशी (17) और सबुज मियां ने (10) अंक जुटाये। इससे बांग्लादेश दूसरे हाफ में कुल 44 अंक अर्जित करने में सफल रहा।
