


© Kabaddi World Cup
वर्ल्ड कप कबड्डी: इंगलैंड को हरा भारत सेमीफाइनल में
10/19/2016
खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप कबड्डी के अपने आखिरी ग्रुप मैच में मंगलवार को इंगलैंड को 51 अंकों के अंतर से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत की जीत के हीरो रहे प्रदीप नरवाल ने 13 रेडिंग अंक जुटाये। अब सेमीफाइनल में वह ईरान से भिड़ेगा।
भारत की 69-18 की जीत ने उसे ग्रुप मुकाबले में दूसरे नंबर पर रखा। इससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड प्रदर्शन करनेवाले बांग्लादेश के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद भी टूट गयी।
पहला हाफ
भारत ने करो या मरो की स्थिति वाले मैच में धमाकेदार शुरुआत की, जब मैच के तीसरे ही मिनट में संदीप नरवाल ने सुपर रेड कर इंगलैंड के तीन खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाया। छठे मिनट में भारत ने इंगलैंड को ऑल आउट भी किया। इससे स्कोर 14-3 हो गया। इंगलैंड दूसरी बार ऑल आउट के काफी करीब था, लेकिन उसकी टीम के केशव गुप्ता ने अजय ठाकुर को आउट कर दिया। हालांकि, संदीप ने जल्द ही यह काम पूरा किया, जब उन्होंने केशव और तेजश देपाला को चलता किया। इससे स्कोर 17-5 तक पहुंच गया।
दूसरे हाफ से चार मिनट पहले अनूप कुमार और अजय ठाकुर के शानदार रेडों की बदौलत भारत ने इंगलैंड को तीसरी बार ऑल आउट किया। इससे स्कोर सीधा 33-5 पर पहुंच गया।
इसके बाद प्रदीप नरवाल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सुपर रेड की बदौलत बोनस अंक जुटा कर अपने 10 रेडिंग अंक जुटाये, जिससे भारत ने पहला हाफ 45-6 से पूरा किया।
दूसरा हाफ
दूसरे हाफ में मोहित चिल्लर और नितिन तोमर ने धर्मराज चेरलाथन और संदीप नरवाल की जगह कोर्ट पर इंट्री की। तोमर ने पहले ही प्रयास में दो अंक जुटाये। इसके बाद प्रदीप नरवाल ने एक अंक जुटाये, जिसके कुछ देर बाद ही इंगलैंड को पांचवां ऑल आउट झेलना पड़ा, जब सुरजीत ने जोशुआ चेरियन को अपने कब्जे में दाबोचा। इससे 28वें मिनट तक स्कोर 57-8 तक पहुंच गया।
29वें मिनट में इंगलैंड को दूसरे हाफ का उसका पहला अंक तब मिला, जब अजय ठाकुर टेमी टोपे को सफलता पूर्वक पकड़ नहीं पाये। इसके बाद राहुल चौधरी के रेड की बारी थी और उन्हें देखते ही अहमदाबाद के दर्शक राहुल-राहुल चिल्लाकर उनका हौसला बढ़ाने लगे, राहुल खाली हाथ लौटे।
आखिरी 10 मिनट में भारतीय खिलाड़ी थोड़े सुस्त हो गये, जिससे इंगलैंड को पांच अंक चुराने का मौका मिला और वे 64-15 तक पहुंचे। हालांकि, राहुल चौधरी ने रोवन रिक्स को आउट कर स्कोर 68-16 किया, जिसे अजय ठाकुर ने सफल रेड कर 69-18 तक पहुंचाया।
इस जीत से भारत कोरिया के बाद ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहा। और उसका मुकाबला सेमीफाइनल में ईरान से होगा। दोनों सेमीफाइनल मैच 21 अक्तूबर को खेले जायेंगे।
