


सीबीआई नरसिंह यादव के डोपिंग प्रकरण की जांच करेगी
10/20/2016
सीबीआई नरसिंह यादव के डोपिंग प्रकरण की जांच करेगी। नाडा द्वारा लिये गये नमूने पॉजीटिव पाये जाने के बाद वाडा ने उन्हें रियो ओलिंपिक में भाग लेने से रोका, साथ ही कैस (कोर्ट ऑफ एट्रीब्यूशन ऑफ स्पोर्ट्स) ने उनके रियो के पहले चरण के मैच से पूर्व ही उन पर चार चाल का बैन भी लगा दिया।
74 किलोग्राम वर्ग में यादव के नमूने पॉजीटिव पाये जाने के बाद उन्होंने हरियाणा पुलिस यह आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया था कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी थी।
उन्होंने यह भी कहा था कि पहलवान जितेश ने नशीली और बैन की गयी दवाएं ट्रेनिंग कैंप के दौरान सोनीपत के साइ होस्टल में उनके खाने में मिला दी थीं। हालांकि, वे इसे साबित कर पाने में नाकामयाब रहे थे।
यादव और भारतीय कुश्ती महासंघ ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
सीबीआई के मीडिया प्रभारी द्रेवप्रीत सिंह ने मंगलवार को सीबीआई के इस केस को लेने के बाद कहा, ‘नरसिंह को रियो ओलिंपिक में भागदारी रोकने के लिए उनके खाने में नशीली दवा मिलाने का आरोप है। अब हम इसकी जांच करेंगे।’
भारतीय एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने नरसिंह को इस मामले में निर्दोष करार देते हुए रियो में भाग लेने की अनुमति दे दी थी, लेकिन वाडा (वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) ने इस फैसले का विरोध किया और कैस ने नरसिंह पर चार साल का बैन लगा कर उन्हें बड़ा झटका दिया।
हालांकि, वाडा ने कहा था कि भारतीय अपराध न्यायालय द्वारा इस मुद्दे पर फैसले के बाद एड-हॉक कमेटी के फैसले की समीक्षा स्वीट्जरलैंड की सुप्रीम कोर्ट करेगी। कैस का मुख्यालय स्वीट्जरलैंड में ही है।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
