


कबड्डी विश्व कप 2016 | थाईलैंड ने रोमांचक मुकाबले जापान को हराया, सेमीफाइनल में भारत से भिड़ंत
10/20/2016
थाईलैंड ने कबड्डी विश्व कप के ग्रुप बी के एक रोमांचक मुकाबले में जापान को 37-33 से हरा दिया और सेमीफाइनल में भारत से मुलाकात तय कर ली| थाईलैंड ने करीबी मुकाबले में मध्यांतर के बाद लय पकड़ी और मुकाबला जीत लिया. दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने अर्जेन्टीना को 67-26 से हराकर विश्व कप से विदाई ली|
ग्रुप बी
बुधवार रात का थाईलैंड और जापान के बीच मुकाबला इस विश्व कप का सबसे रोमांचक मुकाबला कहा जा सकता है| सेमीफाइनल का स्थान दांव पर था और थाईलैंड ने उस मौके को हथिया लिया हालांकि दोनो ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया|
जापान थाईलैंड को पहले आल आउट करने के बावजूद जापान रक्षात्मक तरीके से खेलता रहा. थाईलैंड ने देर से रंग दिखाया और 37वें मिनट में बढ़त बना ली जिसे उहोने अंत तक बनाये रखा|
इस जीत के साथ थाईलैंड और ईरान, जो अपने अंतिम लीग मुकाबले में पोलैंड के हाथो हार गया था, के अंक बराबर हो गए है. थाईलैंड बेहतर अंक औसत के आधार पर ईरान से ऊपर रहे और ग्रुप में सर्वोच्च रहे. थाईलैंड का अंक औसत 82 रहा जबकि ईरान का अंक औसत 71 रहा|
ग्रुप ए
बांग्लादेश ने पहले हाफ में ही 33-15 की बढ़त बना ली थी जिसमें चौथे मिनट में किया गया आल आउट भी शामिल था| खराब डिफेंडिंग और अनावश्यक टैकल ने अर्जेंटीना को अधिक नुकसान पहुँचाया| बांग्लादेश ने 42 रेड अंक जोड़ने के बाद, जिसमें 8 आल आउट भी शामिल हैं, गग्रुप में तीसरे स्थान पर समाप्त किया. दक्षिण अमेरिकी देश अंतिम स्थान पर रहा|
पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड का मुकाबला भारत से होगा जबकि दूसरे मुकाबले में कोरिया ईरान से भिड़ेगा|
