


कबड्डी विश्व कप उरी शहीदों को समर्पित
10/23/2016
भारतीय कबड्डी टीम के प्रमुख कोच बलवान सिंह ने टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत को, उरी हमले में शहीद हुए सैनिको को समर्पित किया है। कोच ने कहा की टीम ने किसी पुरस्कार के लिए नहीं बल्कि मुल्क के लिए ये ट्रॉफी जीती है।
अहमदबाद में शनिवार को खेले गए मुक़ाबले में भारत ने ईरान को ३८-२९ से मात देकर लगातार तीसरा कबड्डी विश्व कप अपने नाम किया। मैच में १३-१८ से पिछड़ने के बावजूद अजय ठाकुर के शानदार खेल की बदौलत भारतीय टीम ने सेकंड हाफ में ज़बरदस्त वापसी करते हुए जीत की राह तैयार की।टीम के प्रदर्शन से भारतीय कोच काफी खुश नज़र आये। उन्होंने ये ट्रॉफी हमले में मारे गए शहीदों के नाम कर दिया। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "हम अपनी ये जीत उन बहादुर जवानों के नाम करते हैं जो उरी हमले में शहीद हुए।"आगे उन्होंने कहा, "हम उन्हें सलाम करते है। हमने मैच शुरू होने से पहले ही ये फैसला किया था की हम देश को कुछ देंगे। हम ये वर्ल्ड कप अपने देश और अपने जवानों के लिए जीतना चाहते थे।"उन्होंने कहा की ये मुक़ाबला हमने देशवासियों के लिए खेला, किसी ईनाम के लिए नहीं।उन्होंने आगे कहा की, "हमने सरकार से पुरुस्कार पाने के लिए नहीं खेला। मान-सम्मान हमारी प्राथमिकता नहीं है। हम मुल्क के लिए खेले। लोगों का प्यार और सहयोग ही हमारा सबसे बड़ा सम्मान है। देश के लिए खेलना अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है।
