![]() | कबड्डी विश्व कप | भारत ने ईरान को हराकर जीता तीसरा कबड्डी विश्व कप भारत ने आज पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आज ईरान को हराकर अपने कबड्डी विश्व कप पुरस्कारों की हैट्रिक पूरी कर ली। हाफ टाइम तक मेज़बान पांच अंकों से पीछे चल रहे थे, परन्तु अजय ठाकुर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अकेले ही मेज़बान टीम को आगे ले आये और 38-29 से जीत दिला दी। आशुतोष दुबे |