![]() | कबड्डी विश्व कप में अब तक का सफरः भारत शुरूआती हार से उबरा, वहीं कोरिया के प्रदर्शन ने सबको चौंकाया नौ साल के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रहे कबड्डी विश्व कप के तीसरे संस्करण में सबसे ज्यादा उम्मीदें भारत पर है। मगर इस मेजबान टीम का आगाज उस वक्त लड़खड़ा गया जब इसने 7 अक्टूबर को साउथ कोरिया के खिलाफ अपना उद्घाटन मुकाबला खेला। दिव्या साहू |