![]() | कबड्डी विश्व कप | भारत ने थाईलैंड को परास्त कर फाइनल में बनायी जगह भारत ने थाईलैंड की युवा टीम को कबड्डी विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आज पूरी तरह धराशायी करते हुए 73-20 से हरा दिया। संदीप नरवाल, अजय ठाकुर और परदीप नरवाल सभी खिलाडियों ने अपनी ज़िम्मेदारी पूरी तरह निभाई और अब कल भारत इरान के विरूद्ध अप ख़िताब बचाने के लिए मैदान में उतरेगा। आशुतोष दुबे |