कबड्डी५ वर्ष पहले
कबड्डी वर्ल्ड कप | अजय ठाकुर और प्रदीप नरवाल के बदौलत भारत ने बांग्लादेश को हराया 57-20
भारत ने मंगलवार को लगातार दूसरे मैच में जीत की दर्ज की, जब उसने दशहरा के मौके पर बांग्लादेश को 57-20 से हराया। स्टार रेडर अजय ठाकुर (11) और प्रदीप नरवाल (8) ने टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभायी। इन दोनों ने मैच के आखिरी क्वार्टर में लगातार पांच सफल रेड कर भारत को बड़ी जीत दिलायी।
सौरभ चौबे