खेल५ वर्ष पहले
पाकिस्तान स्पोर्ट्स कमिटी की इच्छा, छीना जाए भारत से मेजबानी का अधिकार
शायोनी गुप्ता
If you have the passion for sports and want to express it, or just stay up to date with the latest news, login.
![]() | खेल५ वर्ष पहले चैंपियंस ट्राॅफी में टीम इंडिया के साथ जुड़े रहेंगे संजय बांगर और आर श्रीधर बीसीसीआई ने ऐलान किया कि आगामी चैंपियंस ट्राॅफी में संजय बांगर और आर श्रीधर को क्रमशः बल्लेबाजी और फिल्डिंग कोच के तौर पर बरकरार रखा जाएगा। इन दोनों का अनुबंध मार्च में आॅस्ट्रेलिया सीरीज के बाद खत्म हो चुका है लेकिन भारतीय बोर्ड ने इन दोनों की जगह नए रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया।
दिव्या साहू |
![]() | खेल५ वर्ष पहले अंतर्राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में भारत ने जीते 16 मेडल भारत ने अंतर्राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में 16 मेडल हासिल किए जिसका आयोजन यूरोप के आर्मेनिया में हुआ था। तीन दिवसीय इस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक जीते। ये जीत इसलिए और भी खास है क्योंकि 16 में से 6 मेडल जम्मू और कश्मीर के युवाओं ने हासिल किए। दिव्या साहू |
![]() | खेल५ वर्ष पहले आईपीएल 2017। हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रनों से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए केन विलियमसन और शिखर धवन ने शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को 192 का लक्ष्य दिया। लेकिन श्रेयर और संजू की पारी के बावजूद दिल्ली ये मुकाबला 15 रनों से हार गई। SportsCafe Desk |
![]() | खेल५ वर्ष पहले एरोन फिंच ने खोया किट बैग, रोहित शर्मा ने पाया फाॅर्म, इस पर ट्विटर ने दी मज़ेदार प्रतिक्रिया ट्विटर पर उस वक्त लोगों को मजाक करने का मौका मिल गया जब उन्हें पता चला कि एरोन फिंच आज का मुकाबला इसलिए नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उनका किट बैग खो गया है। गुजरात लायंस की टीम में एक और ब्रेन फेड की स्थिति देखने को मिली जब विध्वंसक जेसन राॅय की जगह इशान किशन को बल्लेबाजी के लिए भेजा। SportsCafe Desk |
![]() | खेल५ वर्ष पहले रैना के जबर्दस्त कैच और एमएस धोनी के फिर नाकाम होने पर ट्विटर ने दी प्रतिक्रिया आईपीएल की शुरूआत से गुजरात लायंस जिस जीत की तलाश में थी उन्हें आज वो हासिल हो गई। इसका आगाज सुरेश रैना ने अजिंक्य रहाणे का बेहतरीन कैच लेकर किया। लेकिन असली हीरो रहे एंड्रयू टाई जो आज ही हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। गुजरात ने 2 विकेट के नुकसान पर 172 का लक्ष्य हासिल किया। SportsCafe Desk |