


निशानेबाजी के विश्व कप में पूजा घाटकर ने जीता भारत का पहला पदक
02/24/2017
भारत के 10 मी एयर राइफल की शूटर पूजा घाटकर ने अपने करियर का पहला पदक अपने नाम किया। आज दिल्ली में उन्होंने चीनी खिलाड़ी मेंग्याओ शी और लिजिये डोंग के बाद, तीसरा स्थान हासिल किया। पिछले साल बेंगकाक में, जैस्मिन सेर जियांग से हारकर वह पदक हासिल करने से चूक गयी थी।
ISSF के विश्व कप में, 228.8 के स्कोर के साथ, घाटकर ने भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया। चीन की मेंग्याओ शी ने 252.1 के स्कोर के साथ नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर, स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं, चीन की ही लिजिये डोंग ने 248.9 के स्कोर से रजत पदक जीता।
News Flash: Pooja Ghatkar wins Bronze Medal in 10m Air Rifle (Women) in ISSF Shooting World Cup (New Delhi) pic.twitter.com/WZlpRPqbvg
— India@Sports (@India_AllSports) February 24, 2017
घाटकर अब तक अपने नाम कुछ ख़ास उपलब्धियां कर चुकी हैं जिनमें से 2014 के एशियन एयर गन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक की जीत सबसे बड़ी उपलब्धि है। महाराष्ट्र में जन्मी यह खिलाड़ी रियो ओलंपिक्स में पहुँचने चूक गयी थी क्योंकि पिछले साल वह एशिया ओलिंपिक क्वालीफाइंग कम्पटीशन में अपनी जगह नहीं बना पायी थी।
This is her first @ISSF_Shooting World Cup medal and she came close twice in 2016. Was unlucky not to go to the Olympics
— Digvijay Singh Deo (@DiggySinghDeo) February 24, 2017
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
