


Getty
आईएसएसएफ विश्व कप। जीतू राय ने 50मी पिस्टल स्पर्धा में जीता स्वर्ण; अमनप्रीत को मिला रजत
03/01/2017
नई दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में जीतू राय ने पुरूषों की 50मी एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पर निशाना लगाया तो वहीं भारत के अमनप्रीत ने सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में ये जीतू का दूसरा मेडल है। मंगलवार को उन्होंने 10मी पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था।
काफी हद तक कल हुए 10 मीटर पिस्टल इवेंट की तरह, आज भी जीतू आठ खिलाड़ियों के फाइनल राउंड में बाहर होने की कगार पर थे। पहले दो शाॅट में उन्होंने 8.2 और 9.5 का निशाना लगाया और वो सूची में छठे स्थन पर पहुंच गए। एलिमिनेशन राउंड के अगले दौर में भी जीतू राय का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने 8.6 और 9.2 के शाॅट लगाए। इस तरह वो सूची में छठे स्थान पर बरकरार रहे।
लेकिन अगले आठ शाॅट में जीतू ने शानदार वापसी की और उनमें से छह निशानों पर 10 से भी ज्यादा अंक हासिल किए और इस तरह वो अपने विरोधी अमनप्रीत को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंचे। अमनप्रीत के दो शाॅट शेष थे लेकिन वो उसे ज्यादा अंक हासिल करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाए और उन्हें रजत पदक हासिल हुआ।
ईरान के वाहिद ने 208 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। इस स्वर्ण के साथ ही अब जीतू के पास नौ विश्व कप मेडल हो गए हैं, जिनमें से दो उन्होंने इसी साल जीते हैं।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
