


© Getty Images
आंद्रे अगासी: मैं हैरान हूं कि रोजर फेडरर ने इसे कितना आसान बना दिया है
01/19/2017
अमेरिका के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी आंद्रे आगासी ने रोजर फेडरर द्वारा हर तरह की सतह पर अपना हुनर दिखाने के लिए उन्हें अब तक का बेहतरीन खिलाड़ी बताया। दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी ने कहा कि हम सभी को इस बात के लिए गर्व होना चाहिए कि इस वक्त टेनिस के श्रेष्ठ पीढ़ी को देख रहे हैं।
मुंबई में एक निजी प्रोग्राम में हर्षा भोगले से बात करते हुए अगासी ने कहा, ‘‘मैं यकीन नहीं कर पाता कि फेडरर इसे कितना आसान बना देता है। मैं ये देखकर हैरान रह जाता हूं। ये टेनिस की श्रेष्ठ पीढ़ी है। दशकों का वक्त लग जाता है एक पीढ़ी को तैयार करने में, इसलिए सभी को खुश होना चाहिए की वो इस पीढ़ी को खेलते देख पा रहे हैं।’’
‘‘आप इस वक्त महान खिलाड़ी को देख रहे हैं जो कोर्ट पर कमाल दिखाते हैं। फेडरर बैक आॅफ द कोर्ट से बेहतरीन प्रदर्शन करके आपको हरा सकते हैं। उनके पास प्लान ए, बी, सी, डी होता है। और आमतौर पर वो प्लान सी या डी का इस्तेमाल नहीं करते। कई मौकों पर वो प्लान बी का प्रयोग करते हैं। ये उन्हें और भी खास बनाता है।’’
पीटीआई न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक अगासी ने कहा, ‘‘लेकिन इस वक्त वो दो और खिलाड़ियों से मुकाबला कर रहे हैं जो इस खेल के इतिहास में शीर्ष पर रहने की बहस में शामिल हैं, वो है जोकोविच और नडाल।’’
आठ बार ग्रैंड स्लैम विजेता रह चुके अगासी से जब उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पीट सेम्प्रास पर मज़ाक के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘‘एक दिन मैं उठा और मैंने सपने में देखा था कि मैं पीट सेम्प्रास हूं और मैं तुरंत दोबारा सोने चला गया। माफी चाहता हूं, इसमें मैं और कुछ नहीं कर सकता था।’’
अगासी ने इस खेल में आए नाटकीय बदलाव का भी जिक्र किया जो पिछले दशक में हुआ है और उन्होंने कहा कि आज की मौजूदा पीढ़ी का खेल उनके खेल से भिन्न है।
‘‘कई कारणों से खेल में नाटकीय परिवर्तन हुए हैं और लोग पूछते हैं कि मेरे खेल जैसी समानता दिखी है तो मैं सारे संदेह दूर करके कहना चाहता हूं कि नहीं।’’
‘‘आज के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों का खेल मेरे खेल से भिन्न है।’’
