


आॅस्ट्रेलिया ओपन। भारत के लिए मिश्रित दिन, पेस को बढ़त मिर्ज़ा हुई बाहर
01/22/2017
लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस को मिश्रित युगल के मुकाबले में जीत मिली लेकिन चौथी वरीयता प्राप्त सानिया मिर्ज़ा और बारबोरा स्ट्राइकोवा को रविवार को आॅस्ट्रोलिया ओपन के महिला युगल के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की अनुभवी जोड़ी ने अपने पहले मैच में डेस्टनी आइवा और मार्क पोल्मैन्स की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराया। इस जीत को हासिल करने में पेस और हिंगिस को 51 मिनट का समय लगा।
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के वुमन्स डबल के तीसरे दौर में हार गई। सानिया और स्ट्राइकोवा की जोड़ी को जापान की ई होजुमी और एम कातो की जोड़ी ने 6-3, 2-6, 6-2 से हराया, ये मुकाबला एक घंटे 53 मिनट तक चला।
