


Getty
ब्रायन बंधुओं ने डेविस कप से लिया संन्यास
01/22/2017
ब्रायन बंधुओं ने ऐलान किया है कि वो अब डेविस कप में नहीं खेलेंगे। लेकिन ये दोनों भाई पेशेवर टेनिस खेलते रहेंगे।
बाॅब ने इंस्टाग्राम में लिखा कि ‘‘माइक और मैं औपचारिक तौर पर अपने फैसले का ऐलान कर रहे हैं कि हम अब यूएस डेविस कप टीम के सदस्य के तौर पर नहीं खेलेंगे। टीम यूएस का प्रतिनिधित्व करते हुए 2007 में डेविस कप फाइनल जीतना हमारे करियर की खास उपलब्धियों में से एक है।’’
‘‘हम खुशकिस्मत रहे कि हमें पैट्रिक मैकनरो और जिम कूरियर जैसे शानदार कप्तानों की अगुवाई में खेलने का मौका मिला।’’
‘‘हम अपने टीम के साथियों, यूएसटीए स्टाफ, हमारे दोस्त और परिवार और प्रशंसकों का शुक्रिया करना चाहते हैं जिन्होंने इस शानदार सफर में हमारा साथ दिया।’’
ब्रायन बंधु आॅस्ट्रेलिया ओपन का हिस्सा हैं जहां पुरूष युगल के तीसरे दौर में उनका मुकाबला अमेरिका के ब्रायन बेकर और क्रोएशिया के उनके साथी निकोला मेटिक से होगा।
यूएस डेविस कप के इतिहास में ये सबसे कामयाब जोड़ी रही, इन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और इससे पहले बीजिंग में उन्होंने कांस्य जीता था।
ब्रायन बंधु ओपन एरा में एकमात्र ऐसी पुरूष युगल टीम है जिनके पास एक ही समय पर चार ग्रैंड स्लैम हैं। मिश्रित युगल में बाॅब के पास सात और माइक के पास चार ग्रैंड स्लैम हैं।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
