


© Getty Images
आॅस्ट्रेलिया ओपन की बाॅल गर्ल ने जो-विल्फ्रेड सोंगा को लिखा खूबसूरत खत
01/23/2017
2016 आॅस्ट्रेलिया ओपन के दौरान गुलियाना नाम की बाॅल गर्ल की तबियत ठीक ना होने की स्थिति में जो-विल्फ्रेड सोंगा उन्हें कोर्ट से बाहर ले गए थे, जिसके लिए गुलियाना ने इस खिलाड़ी के लिए भावात्मक खत लिखा है। सोंगा ने उसे शुक्रिया कहा और उस खत को ट्विटर पर शेयर भी किया।
पिछले साल आॅस्ट्रेलिया ओपन के दौरान जो-विल्फ्रेड सोंगा और उमर जसिका के बीच हुई भिडंत के बीच, इस खिलाड़ी ने दिल को छू लेने वाले रवैये के लिए सुर्खियां बटोरी थी। मैच के तीसरे सेट के दौरान सोंगा ने ध्यान दिया कि एक बाॅल गर्ल की तबियत कुछ ठीक नहीं है और वो तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंचे। जब उनको एहसास हुआ कि उसे कोर्ट पर अच्छा महसूस नहीं हो रहा है तो उन्होंने उसकी पीठ पर हाथ रखा और उसने सोंगा को अपने हाथ में रखी हुई गेंद पकड़ा दी। सोंगा उसे साथ लेकर आए और कोर्ट से बाहर भेजा।
12 महीनों के बाद गुलियाना नाम की उस बाॅल गर्ल ने 31 वर्षीय इस खिलाड़ी को एक भावात्मक संदेश भेजा है।
खत में लिखा गया, ‘‘डियर मि. जो-विल्फ्रेड सोंगा,’’
‘‘राउंड 2 मैच के दौरान कोर्ट पर आपने मदद की उसके लिए मैं आपको शुक्रिया कहना चाहती हूं। मैं नहीं जानती की आपको मैं याद हूं कि नहीं, लेकिन मैं वही बाॅल गर्ल हूं जिसे आप कोर्ट से बाहर लाए थे।’’
‘‘मैं इस मौके पर उस समय के लिए भी माफी मांगना चाहती हूं जब आपने मुझसे गेंद मंागी और मैं आपको सर्विस नहीं कर पाई या फिर उसे समझ ही नहीं पाई।’’
‘‘उच्च स्तरीय मुकाबले में बाॅल किड के तौर पर अपना काम सही से नहीं कर पाने के लिए भी मैं माफी चाहती हूं।’’
‘‘आपने मेरे लिए जो उदारता दिखाई उसके लिए आपका शुक्रिया। मैं सच में तारीफ करती हूं कि आप ये देख सके की मुझे मदद की जरूरत है और आपने बड़े प्यार से मुझे कोर्ट से बाहर जाने में मदद की।’’
उन्होंने सोंगा को आॅस्ट्रेलिया ओपन के शेष मुकाबलों के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं।
पिछले साल की घटनाः
सोंगा ने इस खत के लिए गुलियाना का शुक्रिया अदा किया और इसे ट्विटर पर शेयर भी किया।
Thank you very much for your letter Giuliana !!! 👌🏾✨💙 #Remember #AustOpen2016 pic.twitter.com/0dBNXGUFxP
— Jo-Wilfried Tsonga (@tsonga7) January 22, 2017
कल सोंगा ने आॅस्ट्रेलिया के क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाने के लिए ब्रिटेन के डेनियल ईवान्स को हराया था। कल उनका मुकाबला स्टेन वावरिंका से होगा।
Follow us on Facebook here
Stay connected with us on Twitter here
Like and share our Instagram page here
