


© Getty Images
रॉजर फेडरर का इशारा; जल्द ही ले सकते हैं सन्यास
01/30/2017
रॉजर फेडरर के 18वे ग्रैंड स्लैम जीत से शायद उनके प्रशंसकों के बीच, उनके एक बार फिर से सर्वोच्च स्थान पर पहुँचने की उम्मीदें बढ़ गयी होंगी, लेकिन उनके अनुसार यह उनकी आखिरी जीत भी हो सकती है। फेडरर की माने तो उनमें अब ज्यादा ऊर्जा नहीं बची है, लेकिन उम्मीद करते हैं कि यह उनका आखिरी ऑस्ट्रलियन ओपन न हो।
"उम्मीद है, आप सब से अगले साल मुलाक़ात होगी, और अगर नहीं होती है, तो भी यह साल बहुत ही शानदार रहा और आज मैं बहुत ही खुश हूँ" - राफेल नडाल के खिलाफ फाइनल में जीतकर कुछ इस तरह से अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की रॉजर फेडरर ने, जिसके साथ ही खेल में उनके भविष्य को लेकर कयासें लगनी शुरू हो गयी।
35 वर्षीय ने चोट लगने की वजह से एक लम्बे अंतराल के बाद वापसी की है और अपने कार्यकाल का पांचवा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता। जब उनसे पूछला गया कि क्या वह अपने सन्यास की तरफ इशारा कर रहे हैं, तो फेडरर ने कहा, "बात दरअसल यह है, कि मैं जानता हूँ कि इससे अधिक मैं कुछ नहीं कर सकता।"
"अगर मैं चोटिल होता हूँ तो शायद अगले साल नहीं खेल पाउँगा, क्या होने वाला है, किसे पता ... आप यह यकीन के साथ नहीं कह सकते हैं कि आपका अगला ग्रैंड स्लैम, अगर हुआ, तो कब होगा।"
"इस मुकाम पर पहुंचकर आपको अवसर मिले या न मिले।"
फेडरर ने यह दावा किया कि हाल फिलहाल उनका सन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वह अगले साल रॉड लेवर एरीना में भी फिर से खेलना चाहेंगे।
"देखिए, पिछले साल मेरे लिए काफी मुश्किलों भरा था। तीन पांच-सेटर से कोई मदद नहीं मिलने वाली। मुझे सही माएने में ऐसा ही लगता है।
"इसके पीछे कोई भी योजना नहीं थी कि यह मेरा आखिरी ऑस्ट्रलियन ओपन होगा। उम्मीद है, मैं फिर से खेलूँगा। लेकिन यह केवल उम्मीद ही है," उन्होंने कहा।
मैं इसकी तुलना किसी अन्य जीत से नहीं कर सकता, शायद सिर्फ '09 का फ्रेंच ओपन ऐसा ही कुछ था। मैंने फ्रेंच ओपन के लिए काफी लम्बा इंतज़ार किया था। काफी कोशिशों के बावजूद कई बार नाकामयाब हुआ था। लेकिन आखिरकार मैं कामयाब हुआ। ऐसा ही एहसास इस बार भी हुआ।
रॉजर फेडरर
फेडरर ने अपनी इस जीत की तुलना 2009 के फ्रेंच ओपन से की, जिसके साथ ही, उन्होंने अपने कार्यकाल का ग्रैंड स्लैम पूरा कर लिया था। उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से इस जीत का आदी होने में थोड़ा समय लगेगा। जब मैं स्विट्ज़रलैंड जाऊंगा, तब मुझे अच्छा लगेगा। यह जीत बेहद ख़ास है।
मैं इसकी तुलना किसी अन्य जीत से नहीं कर सकता, शायद सिर्फ '09 का फ्रेंच ओपन ऐसा ही कुछ था। मैंने फ्रेंच ओपन के लिए काफी लम्बा इंतज़ार किया था। काफी कोशिशों के बावजूद कई बार नाकामयाब हुआ था। लेकिन आखिरकार मैं कामयाब हुआ। ऐसा ही एहसास इस बार भी हुआ।
राफेल नडाल के खिलाफ चार प्रमुख फाइनल हारने के बाद फेडरर इस जीत को बेहद अहम मानते हैं। उन्होंने कहा कि स्पेनिश खिलाड़ी की बदौलत वह एक बेहतर खिलाड़ी बन पाए हैं।
"राफा मेरे कार्यकाल का अहम हिस्सा रहे हैं। मेरे ख्याल से, उन्होंने मुझे बेहतर खिलाड़ी बनाया है।
"उन्होंने और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने मुझे और भी बेहतर बनाया है, क्योंकि, जिस तरह से वह मुझे मुकाबले में घेरते हैं, वह बहुत दिलचस्प होता है। मैं यह सबसे सामने कह सकता हूँ।
"उनके विरुद्ध खेलना, मेरे लिए हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। इसीलिए यह जीत बहुत ख़ास है।
"मैंने फाइनल से पहले भी यह कहा था कि अगर मैं राफा से जीत जाता हूँ तो बहुत ही ख़ास होगा क्योंकि मैंने एक लम्बे अरसे से, उन्हें, किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में नहीं हराया है," उन्होंने कहा।
