![]() | महेश भूपति: उज्बेकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद मैं पेस को जवाब दूंगा भारत के नों-प्लेयिंग कप्तान महेश भूपति ने कहा है कि वह भारत के, बैंगलोर में होने वाले उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबला जीतने के बाद अपने सह खिलाड़ी लिएंडर पेस को जवाब देंगे। इससे पहले, मुकाबले में शामिल होने के कारण पेस ने भूपति पर चयन मानक में हेरा फेरी करने का आरोप लगाया था। शायोनी गुप्ता |