![]() | बार्सिलोना ओपन | रोहन बोपन्ना-पाबलो कुवास पहले राउंड में हारे भारत के रोहन बोपन्ना और उनके उरुगुयन साथ पाबलो कुवास बार्सिलोना ओपन के पहले राउंड में ही बाहर हो गए। पिछले हफ्ते के मोंटे कार्लो मास्टर्स में जीतने वाली जोड़ी शीर्ष वरीय फीनिश-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी, हेनरी कोंटिनेन और जॉन पीअर्स से 6-7 (3), 6-7 (2) से हार गयी। शायोनी गुप्ता |